Dhurandhar: धुरंधर का धमाकेदार फर्स्ट लुक हुआ आउट, 5 दिसंबर 2025 को सिनेमाघरों में होगी रिलीज़

Dhurandhar: Poster: बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह के 40वें जन्मदिन के मौके पर मेकर्स ने उनकी अपकमिंग फिल्म धुरंधर का पहला लुक जारी किया है


Dhurandhar: Poster:  जिओ स्टूडियोज और बी62 स्टूडियोज ने आज रणवीर सिंह के जन्मदिन पर 2025 की सबसे बड़ी और बहुप्रतीक्षित एक्शन-थ्रिलर फिल्म ‘धुरंधर’ का धमाकेदार फर्स्ट लुक रिलीज किया है. यह फिल्म 5 दिसंबर 2025 को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी. ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ जैसी सुपरहिट फिल्म बनाने वाले डायरेक्टर आदित्य धर द्वारा निर्देशित इस फिल्म में रणवीर सिंह के साथ संजय दत्त, अक्षय खन्ना, आर. माधवन और अर्जुन रामपाल जैसे दिग्गज कलाकार भी अहम किरदारों में नजर आएंगे.

2 मिनट 40 सेकंड का यह फर्स्ट लुक रॉ, इंटेंस और हाई-ऑक्टेन एक्शन से भरपूर है. इसमें सस्पेंस, दमदार डायलॉग्स और तगड़ा एक्शन दिख रहा है. इसका म्यूजिक शाश्वत ने दिया है जिसके सिंगर जैस्मिन सैंडलस हैं और खास बात यह है कि इसमें न्यू-एज आर्टिस्ट हनुमनकाइंड का भी कोलैब है, जिनकी अलग और हटकर स्टाइल इस गाने को नया फ्लेवर देती है.

जियो स्टूडियोज़ द्वारा प्रस्तुत और बी62 स्टूडियोज़ प्रोडक्शन की फिल्म “धुरंधर” आदित्य धर ने लिखी, डायरेक्ट और प्रोड्यूस की है. फिल्म को ज्योति देशपांडे और लोकेश धर ने प्रोड्यूस किया है. यह फिल्म उन अज्ञात पुरुषोंकी, अनकही कहानियों को उजागर करेगी जो अब तक रहस्यमय है.

Leave a Comment