क्यों है? नीता अंबानी इतनी अमीर 

कभी सिर्फ 800 रुपये की जॉब करती थी नीता अंबानी, आज खड़ा किया इतना बड़ा एंपायर

नीता अंबानी शादी से पहले नीता दलाल थीं. गुजराती परिवार से आने वाली नीता अंबानी ने नरसी मोनजी कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स से बेचलर डिग्री की थी. नीता ने भरतनाट्यम की दीक्षा भी ली थी. उनका डांस देखकर ही धीरूभाई अंबानी ने उन्हें अपनी बहू बनाने का सपना देख लिया था. अंबानी परिवार जब नीता को देखने उनके घर पहुंचा तो उन्होंने मुकेश से शादी करने से पहले शर्त रख दी कि उन्हें काम करने से कोई नहीं रोकेगा.

अंबानी परिवार ने उनकी बात मान ली. साल 1985 में मुकेश और नीता अंबानी की शादी हो गई. शादी के बाद करीब एक साल तक नीता अंबानी ने एक स्कूल में टीचर की जॉब की. उनकी सैलरी महज 800 रुपये महीना होती थी. सिमी ग्रेवाल को दिए एक इंटरव्यू में मुकेश अंबानी ने बताया था कि नीता अपनी सैलरी उन्हें दिया करती थी, जिससे घर में डिनर के पैसे देने होते थे.

खड़ा किया रिलायंस फाउंडेशन का अंपायर

रिलायंस इंडस्ट्रीज को सोशल सेक्टर में पहचान दिलाने का काम रिलायंस फाउंडेशन ने किया. इसका पूरा आइडिया ही नीता अंबानी का था. उन्होंने ही 2010 में इसकी शुरुआत की. रिलायंस फाउंडेशन एजुकेशन और स्पोर्ट सेक्टर में निवेश करता है. इसने अब तब देश 6.6 करोड़ लोगों की जिंदगी में क्वालिटेटिव चेंज लाया है. इसके अलावा नीता अंबानी आर्ट और कल्चर को काफी सपोर्ट करती हैं. वहीं वह रिलायंस इंडस्ट्रीज के बोर्ड की भी मेंबर हैं.

नीता अंबानी की अमीरी को और बढ़ाएगा रिलायंस का यह कदम, इतने करोड़ की होगी कमाई

रिलायंस इंडस्ट्रीज की प्रमोटर नीता अंबानी को वित्‍त वर्ष 2023-24 में 8 करोड़ डिविडेंड मिलेगा। इस साल कंपनी ने 100 फीसदी डिविडेंड की घोषणा की है। नीता अंबानी की आय पिछले साल के मुकाबले 80 लाख रुपये बढ़ेगी। उनके पास कंपनी के 80,52,021 शेयर हैं। वित्‍त वर्ष 2022-23 में उन्हें 7.2 करोड़ रुपये मिला था। नई दिल्‍ली: रिलायंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन नीता अंबानी को इस साल ज्यादा डिविडेंड मिलेगा। नीता अंबानी रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) में प्रमोटर भी हैं। वित्त वर्ष 2023-24 में नीता अंबानी की डिविडेंड इनकम में अच्छी बढ़ोतरी होने वाली है। रिलायंस इंडस्ट्रीज भारत की सबसे बड़ी कंपनी है। हर साल अपने शेयरधारकों को वह डिविडेंड देती है। वित्त वर्ष 2024 के लिए कंपनी ने अंतिम डिविडेंड की घोषणा की है। यह रिलायंस इंडस्ट्रीज के सभी पात्र शेयरधारकों को दिया जाएगा। नीता अंबानी एशिया के सबसे दौलतमंद व्‍यक्ति और रिलायंस के मुखिया मुकेश अंबानी की पत्‍नी हैं।

इस साल मई में कंपनी ने शेयरधारकों को 100 फीसदी डिविडेंड देने का ऐलान किया था। कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में कहा था, ’31 मार्च, 2024 को समाप्त हुए वित्तीय वर्ष के लिए 10 रुपये प्रति इक्विटी शेयर के हिसाब से 10 रुपये प्रति शेयर के डिविडेंड की सिफारिश की गई है।’

नीता अंबानी की पहचान सिर्फ मुकेश अंबानी की पत्नी के तौर पर नहीं है. बल्कि उनका अपना खुद का एंपायर है जिसमें रिलायंस फाउंडेशन से लेकर धीरुभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल, आईपीएल की टीम मुंबई इंडियन, फुटबॉल लीग और अब लेटेस्ट नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर शामिल हैं

Leave a Comment